डॉ नीलम गोयल ने बताया परमाणु ऊर्जा का महत्व
- Akshvi Aware
- Apr 11, 2020
- 1 min read
Updated: Apr 21, 2020

भारत की परमाणु सहेली के नाम से प्रसिद्ध डॉ० नीलम गोयल ने आज दिनांक ३० नव6बर वार शुक्रवार को भिवानी के बाल भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में जाकर वहाँ प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार शर्मा से मुलाकात की तथा छात्र व छात्राओं को परमाणु ऊर्जा के महत्व के बारे में बताया, भारत के चहुंमुखी विकास में विद्युत की आवश्यकता और उसमें परमाणु ऊर्जा से बिजली उत्पादक के समुचित योगदान विषय पर चर्चा की । डॉ० नीलम गोयल ने बताया की बाल भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में ०४ दिस6बर वार मंगलवार को एक सेमिनार का आयेाजन किया जाएगा, जिसमें परमाणु ऊर्जा से किस प्रकार बिजली का उत्पादन किया जाता है, परमाणु ऊर्जा से स6बंधित भ्रांतियों को दूर किया जाएगा तथा विडियो फि ल्म दिखाई जाएगी।
Commentaires